Bollywood actor Sonu Sood, who is among the most active celebrities providing relief to the needy during the Covid-19 pandemic, has tested positive for the disease. He took to social media on Saturday to share the update with his fans.
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से लोगो को अपनी चपेट में ले रही है। एक के बाद एक कई फिल्मी जगत से जुड़े लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। अब बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा एक्टर सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनू ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
#CoronaUpdateIndia #SonuSood #BollywoodNews