5 हजार वर्ष पुराने इस मंदिर में देवी प्रतिमा बदलती तीन स्वरूप, जानिए विशेषता
#5hazar saal #purana #mandir #khasiyat
कानपुर देहात प्रदेश नहीं देश के कई हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मुक्ता देवी का मंदिर, जो करीब पांच हजार वर्ष प्राचीन बताया जाता है। इस मंदिर में स्थापित मुक्ता देवी के बारे के कहा जाता है कि यहां देवी दिन में 3 रूप बदलती हैं। सुबह के समय बाल अवस्था, दोपहर युवा अवस्था और रात में वृद्ध अवस्था धारण करती हैं। कानपुर देहात में यमुना नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में दस्यु सुंदरी फूलन देवी और डाकू विक्रम मल्लाह माथा टेकने आते थे। इस मंदिर परिसर में वर्षों से चूड़ी बेच रही मुस्लिम बुज़ुर्ग महिला साम्प्रादायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती है, जिसने मंदिर के लिए 3 बीघा जमीन दान की थी। यहां पूरे वर्ष भर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है।