लखीमपुर खीरी:-पंचायत चुनाव के लिए मितौली तहसील को 4 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया है। एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने बताया कि मितौली के अलावा बेहजम व पसगवां ब्लाक के आंशिक को मिलाकर तहसील क्षेत्र में कुल 4 जोन बनाएं गए है। पूरे क्षेत्र को 21 सेक्टरों को बांटा गया है। उन्होंने बताया कि मितौली में मितौली व कस्ता दो जोन बनाएं गए है। इनकों 11 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा मितौली तहसील में बेहजम का भी एक जोन शामिल किया गया है। इसको 7 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा पसगंवा का भी एक जोन आंशिक रूप से मितौली में शामिल है। यहां का क्षेत्र 3 सेक्टरों में रखा गया है। एसडीएम ने बताया कि शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव के लिए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय स्थलों पर विशेष नजर रहेगी।