The way for Nirav Modi, accused of thousands of crores of rupees scam, finally came to India. Now it has been decided to come to India. The countdown has started for Nirav Modi to come to India. After the lower court of London, now the Home Department of London has also stamped the file of extradition of Nirav Modi to India. Earlier, a London court had agreed to Nirav Modi's extradition to India while hearing the case.
हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के आखिरकार भारत आने का रास्ता साफ हो गया. अब उसका भारत आना तय हो गया है. नीरव मोदी की भारत आने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लंदन की निचली अदालत के बाद अब लंदन के होम डिपार्टमेंट ने भी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण किए जाने की फाइल पर अपनी मुहर लगा दी है. इससे पहले लंदन की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी
#NiravModiExtradition #BritishGovernment #oneindiahindi