Ajay Jadeja feels that Delhi Capitals skipper Rishabh Pant's 'defensive' move to bowl Marcus Stoinis in the 13th over enabled the Rajasthan Royals to win the IPL 2021 clash on Thursday.
आईपीएल 14 के मैच नंबर 7 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान की टीम लगभग हार की देहलीज से जीत दर्ज की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के मुताबिक ऋषभ पंत के डिफेंसिव कप्तानी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जडेजा की माने तो 13 वे ओवर में पंत को मार्कस स्टोइनिस से गेंदबाज़ी नहीं करानी चाहिए थी।
#IPL2021 #RRvsDC #RishabhPant