A fire broke out in a domestic gas warehouse at Sant Ghat, adjacent to the city of Bettiah, in Bihar late Thursday night. After the fire, the sound of explosions started to be heard one by one in the cylinders kept in the warehouse. The sound of the explosion and the flames rising from the warehouse were visible far away in the city. This caused panic in the surrounding area.
बेतिया के एक LPG सिलेंडर गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है, देखते ही देखते सब कर जला कर खाक कर दिया। धमाके में एक-एक कर फटते रहे सिलेंडर, कई किलोमीटर दूर तक इस विस्फोट की आवाज सुनाई दी गई। कई गाड़ियों में लगी आग, भयावह आग में सड़क तक पिघल गई, घटना गुरुवार की देर रात की है। विस्फोट की आवाज और गोदाम से उठ रही आग की लपटें शहर में काफी दूर तक नजर आ रही थी।
#Bettia #Bihar #firenews