अब भारत में तीन वैक्सीन हैं. पहले से थीं कोविशील्ड (Covishald) और कोवैक्सीन (Covaxine). अब है रूस की बनाई हुई वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V)....ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (Drug Controller General of India) से स्पूतनिक के इस्तेमाल को मंज़ूरी मिल गई है....और मई तक वैक्सीन भारत में लोगों को मिलने लगेगी...भारत अगले कुछ महीनों में स्पुतनिक वी की कम से कम पांच करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा.
#SputnikV #VaccinationIndia #Covishield