पूर्व CM अखिलेश यादव ने पूछा योगी जी से हालचाल-सूत्र
CM योगी ने भी अखिलेश यादव से पूछा कैसे हैं आप
दोनों नेताओं को हुआ है कोरोना का संक्रमण
होम आइसोलेशन में है अखिलेश यादव-योगी आदित्यनाथ
कल ही दोनों नेताओं की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
सियासत में भले ही सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाए, तंज कसे और निशाना साधे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं…जिसकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती है…कभी नेताजी मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होती है तो योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचते हैं और हालचाल लेते हैं तो कभी पीएम मोदी ट्वीट कर जल्द ठीक होने की कामना करते हैं…अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित हैं ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर सामने आ रही हैं कि दोनों नेताओं ने फोन कर एक दूसरे का हाल चाल जाना है और जल्द ठीक होने की एक दूसरे के लिए कामना की है…दरअसल कल ही सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तब से दोनों नेता होम आइसोलेशन में है और घर से ही उपचार करवा रहे हैं…वहीं इस बीच अखिलेश यादव के कोरोना पॉजिटिव होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनका हाल जाना था…और अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दरियादिली दिखाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का हाल चाल पूछा है…सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की है…हालांकि सपा और बीजेपी की तरफ से अब तक इस बातचीत की पुष्टी नहीं की गई है और इसपर मीडिया हलचल भी मुहर नहीं लगाता कि दोनों नेताओं ने फोन पर एक दूसरे से बात की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने पर उनका हाल चाल जानने पहुंचे थे ठीक वैसे ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ का हाल चाला जाना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है…वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के भी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है…सियासी मतभेदों को भुलाकर व्यक्तिगत तौर पर जब दो बड़े दलों के बड़े नेता एक दूसरे के लिए इस तरह का सम्मान रखते हैं और एक दूसरे के स्वास्थ्य के प्रति चिंता रखते हैं तो ऐसे खबरें एकता को बल देती हैं और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है…मीडिया हलचल भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता है…ब्यूरो रिपोर्ट