Delhi Weekend Curfew: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से देश के कुछ राज्य बेहद परेशान है.... इनमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है.... इसे रोकने के लिये दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Sarkar) ने वीकेंड लॉकडाउन (Delhi Weekend Curfew) लगाने का फैसला किया है...... इस दौरान सीएम ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijel) के साथ मिलकर कई बड़े फैसले किये हैं..... आइए हम आपको बताते हैं.... इस रिपोर्ट दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन में क्या-क्या खूला रहेगा और क्या होगा बंद......
DelhoLockdown #DelhiCurfew #ArvindKejriwal