पंचायत चुनाव में इस वजह से घण्टे भर रुका रहा मतदान

Patrika 2021-04-15

Views 20

पंचायत चुनाव में इस वजह से घण्टे भर रुका रहा मतदान
#is wajah se #1 ghante ruka raha #matdan
भदोही जनपद में आज सुबह से मतदान जारी है औराई ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रैपुरी गांव के मतदान संख्या 12 पर जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र बदलने की वजह से काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा है आपको बता दें कि वार्ड नंबर 25 की जगह जहां दूसरी जगह का मतपत्र आ गया था जैसे यह जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंटों को लगी तो उसके बाद काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को यह जानकारी दी उसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट मंगाई गई है और फिर करीब 1 घंटे के बाद यहां पर मतदान सुचारू रूप से चालू हो सका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS