Delhi Weekend Curfew: Kejriwal बोले- Corona से बचने के लिए Delhi में वीकेंड कर्फ्यू | वनइंडिया हिंदी

Views 19

Due to increasing cases of corona infection in Delhi, the situation is becoming serious once again. The state government has imposed a weekend curfew to deal with the situation. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that strictness is needed in Delhi. Therefore, it has been decided to impose curfew in the weekend in Delhi. Kejriwal told that the mall, gym and spa will be closed in Delhi. The restaurant will have home delivery only, while cinemas will operate with a 30 per cent capacity

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से हालात एक बार फिर गंभीर होते जा रहा हैं. राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है. इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे

#DelhiWeekend #ArvindKejriwal #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS