कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में चौबीस घंटे के अंदर 5433 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं, 14 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बीच सोशल मीडिया लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो भैंसाकुंड स्थित श्मशान का बताया जा रहा है। वीडियो में एक साथ कई चिताएं जलती दिख रही हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। कई सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना से मौतों के आंकड़े पर सवाल भी उठा रहे हैं। लखनऊ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई बाजारों के व्यापारी संगठनों ने खुद ही बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है।