देश में कोरोना वायरस की हालत विस्फोटक होती जा रही है। कोविड-19 की यह दूसरी लहर शायद अपने पीक के करीब है जिसमें पिछले कुछ दिनों से अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जितने केस अमेरिका और ब्राजील को मिलाकर नहीं आए हैं, उससे कहीं ज्यादा केस अकेले भारत में रिपोर्ट किए गए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के 77,720 नए मामले आए हैं और ब्राजील में 80,157 केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि देश में 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस के 1,84,372 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। यह हालत तब है जबकि भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव जोर-शोर से जारी है।
#sputnikv #Coronavirus #Coronanewscase