A snow leopard gave birth to three cubs in WB's Darjeeling. The cubs were welcomed by Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park. Under snow leopard conservation breeding project of PNHZP, total number of snow leopards reached to 12 now.
दार्जिलिंग में एक मादा हिम तेंदुए ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क के मादा तेंदुआ और उसके तीनों बच्चों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नए तीनों शावक भी पूरी तरह स्वस्थ हैं और मजे में हैं। तीन नन्हे शावकों के आने से हिम तेंदुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। और ये खबर देश के वाइल्ड लाइफ के नजरिये से भी बहुत अच्छी है।
#India #Darjeeling #ZoologicalPark #TigerCubs