In West Bengal, elections have been completed in 4 phases so far and now the electoral battle is over in the assembly constituencies of the next phase. Now former Congress President Rahul Gandhi entered the electoral arena in Bengal for the first time. Addressing the rally, Rahul Gandhi said that apart from hate and violence, BJP does not have anything else. BJP wants to divide Bengal, it wants to end brotherhood. Also targeted at TMC.
पश्चिम बंगाल में अब तक 4 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है और अब चुनावी घमासान अगले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में मचा हुआ है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार बंगाल में चुनावी मैदान में उतरे. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत और हिंसा के अलावा बीजेपी के पास कुछ और है ही नहीं. बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है, भाईचारे को खत्म करना चाहती है. साथ ही टीएमसी पर निशाना साधा.
#WestBengalElection2021 #RahulGandhi #oneindiahindi