Bodies are piling up at crematoriums and burial grounds in Madhya Pradesh, reflecting a steep rise in Covid cases, but there seems to be an unexplained gap between the official daily death count released by the state government and the ground reality.
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोज आने वाले आंकड़ों संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जाने गंवाने वालों के आंकड़ों में सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के चलते जितने लोगों की मौत हुई है उनके अंतिम सस्कार के आंकड़े और सरकारी आंकड़ों में भारी अंतर नजर आ रहा है. भोपाल में लोगों का कहना है कि उन्होंने 1984 में भोपाल गैस त्रासी के बाद इस तरह के दृश्य नहीं देखे हैं.
#Coronavirus #MadhyaPradesh #CoronaDeath #OneindiaHindi