अंबेडकर जयंती पर सपाईयों ने प्रदेश को किया रोशन II देखिए कैसे मनाई गई दलित दीवाली ?

Media Halchal News 2021-04-14

Views 0

अंबेडकर जयंती पर रौशन हुआ सपा कार्यालय
‘दलित दीवाली’ की दिखी अनोखी झलक
अखिलेश ने रोशन किए दिए तो दिखी उम्मीद की रोशनी
बाबा साहेब की प्रतिमा के पास बिखरी रोशनी की छटा
सपा नेता बोले यही तो है बाबा साहेब का असली सम्मान

पूरे देश में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है…अलग-अलग जगहों पर तरह-तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं…इस बीच लखनऊ में सपा कार्यालय पर अनोखी छटा देखने को मिली…जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दलित दिवाली मनाई और उम्मीदों की रोशनी बिखेर दी…लखनऊ में सपा कार्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास अखिलेश यादव और सपा के कद्दावर नेताओं ने दियो को रोशन किया तो एक अलग ही छटा देखने को मिली…सपा कार्यालय के इस दीपोत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सपा नेता इन दियों की रोशनी को उम्मीदों की रोशनी करार दे रहे हैं साथ ही सपा नेताओं का कहना है कि अब तक बाबा साहेब को सब अपना बताते रहे हैं और उनके नाम पर राजनीतिक पार्टियां वोट लेती रहीं…लेकिन असल में सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही दिया है…समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश भर के लोगों से आज के दिन दलित दीवाली मनाने का आह्वान किया था और सपा कार्यालय की ये तस्वीरें अब बहुत कुछ बयान करती हैं…पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किए…इस मौके पर बाबा साहेब समेत डॉ राममनोहर लोहिया और बीपी मण्डल को पुष्पांजलि अर्पित की…अखिलेश यादन ने कहा कि बाबा साहेब की 130वीं जयंती को सपा संविधान रक्षा दिवस मनाएगी…साथ ही अपली करते हुए कहा कि सभी लोग 14 अप्रैल को एक दीया जरूर जलाएं और प्रण लें कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे…पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी का सत्ताकाल कालिमामय है…लोकतंत्र और संविधान दोनों को कमजोर किया जा रहा है…बाबा साहेब ने संविधान में अमीर-गरीब, महिला-पुरूष सबको एक समान अधिकार दिए…उन्होंने पिछड़ों, अनुसूचित जातियों-जनजातियों को आरक्षण का लाभ दिया…बीजेपी संविधान में वर्णित उद्देशिका की उपेक्षा कर रही है और समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है…अखिलेश यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जो बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं उनको सबक सिखाया जाए और ऐसे में प्रदेश की आवाम को एक जुट होकर काम करना होगा और सत्ता परिवर्तन करना होगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS