Tomorrow is Gangaur Teej. It is also called Gauri Tritiya. It is basically celebrated in Rajasthan, Uttar Pradesh, Haryani and Madhya Pradesh. Gangaur Teej is celebrated on Chaitra Shukla Tritiya. This festival actually starts from the second day of Holi and continues till after Gudi Padwa. Tomorrow it is going to be completed on 15th April
कल गणगौर तीज है. इसे गौरी तृतीया भी कहते हैं. यह मूल रूप से राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणी और मध्यप्रदेश में मनाया जाता है. गणगौर तीज चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है. यह पर्व दरअसल, होली के दूसरे दिन से ही शुरू हो जाता है और गुड़ी पड़वा के बाद तक चलता है. कल यानी 15 अप्रैल को यह संपन्न होने जा रहा है.
#Gangaur2021 #GangaurUpay