SRH vs RCB Match Preview : David Warner & Co. set to lock horn with Bangalore | वनइंडिया हिंदी

Views 94

Match six of the Indian Premier League (IPL 2021) will see Royal Challengers Bangalore take on Sunrisers Hyderabad at the MA Chidambaram Stadium in Chennai on Wednesday. Royal Challengers Bangalore got off to a fine start in IPL 2021, courtesy of their close win over Mumbai Indians. Despite RCB having a new-look team and even dropping Navdeep Saini, they coped well in the backend of the innings to sneak a win. However, they face a stern test against Sunrisers Hyderabad, who boast perhaps the best bowling attack in IPL 2021. Blessed with the likes of Rashid Khan and David Warner, Sunrisers have carved a reputation for punching above their weight.

आईपीएल सीजन 14 का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन चेन्नई के चेपक स्टेडियम में किया जाएगा. हैदराबाद और आरसीबी ने इस मैदान पर एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं. आरसीबी को जहाँ जीत मिली. वहीँ, हैदराबाद को अब भी खाता खोलना बाकी है. आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ था. ये मुकाबला आईपीएल का पहला मुकाबला था. जहाँ आखिरी गेंद पर जाकर परिणाम निकला. आरसीबी ने दो विकेटों से मैच अपने नाम किया. मुंबई ने नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में आठ विकेट खोकर आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी देखने को मिली थी. उन्होंने 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी. और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जबकि हर्शल पटेल ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये थे. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल का शानदार आगाज किया था.

#SRHvsRCB #ViratKohli #DavidWarner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS