Taking Kolkata Knight Riders bowlers to the cleaners, Mumbai Indians' Suryakumar Yadav hammered a 99-meter six to notch up his first half-century of the ongoing IPL edition. On the penultimate delivery of the 10th over bowled by pacer Pat Cummins, Suryakumar flicked it over deep square-leg for a gigantic maximum at Chepauk, leaving even his teammate Hardik Pandya amused. Suryakumar was looking to launch another one into the stand in the next over but he miscued it and fell prey to Shakib Al Hasan. The right-hander lofted the ball into the sky but Shubman Gill was quick to cover ground from long on and take the catch.
सूर्यकुमार यादव, क्या ही कहने इस बल्लेबाज के बारे में. आईपीएल में तो जलवा रहता है. मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर धमाल मचा दिया. कोलकाता के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. अपना पचासा तो पूरा किया ही. पर एक छक्का ऐसा लगाया कि सूर्यकुमार यादव की तारीफ हर तरफ हो रही है. इस छक्के को देख फैन्स तो छोडिये. खुद हार्दिक पांड्या भी हैरान रह गए. कमाल का शॉट था. और उतना ही लम्बा छक्का. कुल 99 मीटर का ये छक्का हर किसी को हैरान कर दिया. पर जो सबसे मजेदार था, वो सूर्याकुमार यादव का शॉट. सूर्यकुमार यादव ने पैट कमिंस की गेंद पर ये छक्का लगाया. बात दसवें ओवर की है. सूर्यकुमार यादव लगातार पारी को संभालते हुए गेम को चला रहे थे.
#HardikPandya #SuryakumarYadav #KKRvsMI