Pilgrims from across country arrived at the Vaishno Devi temple in Jammu and Kashmir’s Katra to seek blessings as the auspicious festival of Navratri commenced from today. COVID protocols are being followed strictly by the Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board. COVID negative reports have been made mandatory for the pilgrims.
आज से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के शुभ मौके पर आशीर्वाद लेने के लिए देश भर से तीर्थयात्री वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। हर साल लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर जाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस समय भक्त माता के दर्शन नहीं कर पा रहे। वहीं जो लोग पहुंच रहे हैं, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा COVID प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।तीर्थयात्रियों के लिए COVID नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है।
#JammuAndKashmir #Covid19 #Navratri