Trinamool chief and state Chief Minister Mamata Banerjee on Monday targeted the BJP and Prime Minister Narendra Modi in Dum Dum. He gave an account of the work of his government and said that I have worked for all religions. What have I not done? Now the only thing left is to remove the BJP and save the country.
तृणमूल प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दमदम में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा देते हुए कहा कि मैंने सभी धर्मों के लिए काम किया है. मैंने क्या नहीं किया है? अब केवल एक चीज बची है कि बीजेपी हटाओ देश बचाओ.
#MamataBanerjee #WestBengalElection2021 #oneindiahindi