कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच कासगंज जिले में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सोमवार तड़के ही गंगा स्नान शुरू हो गया। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान ज्यादार श्रद्धालु बिना मास्क के दिखाई दिए। कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया।