शार्ट सर्किट से लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
#Short Circit se #Lagi Bhisan aag #Hua lakho ka nukshan
मामला हमीरपुर जनपद के कस्बा बिवाँर का है जहाँ शार्ट सर्किट से बगिया में लगी भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घर के अन्दर बधीं भैस जिन्दा जल गई व घर के अन्दर रखा बोर का लाखों का सामान जो किसान ने किसान क्रिडिट कार्ड से लिया था जलकर खाक हो गया साथ ही आग ने बगियाँ में खड़े सैकड़ों फलदार पेड़ भी जल गए।पीड़ित की माने तो रात करीब 11 बजे बिजली के तार टूटने की वजह से चिंगारी उठी थी उसीं चिंगारी ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलाकर खाक कर दिया, पीड़ित किसान का रो रोकर बुरा हाल है।फायर ब्रिगेड के बारे में पूछने पर उसने बताया कि 4 घंटे बाद फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंची तब तक सब कुछ जल कर रख हो गया था।