A public interest petition in the Supreme Court has sought the registration of cases of cheating, breach of trust and criminal conspiracy against Prime Minister Narendra Modi over the alleged 1-million-euro kickbacks in the Rafale deal.Watch video,
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल डील में मुकदमा चलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गयी है. याचिका मनोहर लाल शर्मा नाम के व्यक्ति की तरफ से दायर की गयी है. टेलीग्राफ में छपि खबर के मुताबिक याचिका में कथित भारतीय बिचौलिए सुशेन गुप्ता के खिलाफ भी ऐसे ही मुकदमे दर्ज करने की मांग की गयी है. देखें वीडियो
#RafaleDeal #PIL #PMModi