शुजालपुर। फ्रीगंज आष्टा रोड स्थित चौराहे से पुराने आष्टा नाका तक के दोनों ओर के मकान मालिकों को नगर पालिका ने मकान के दस्तावेजों के साथ तीन दिन में अपना जवाब देने के लिए सूचना पत्र जारी किए हैं। कन्नौद से पचोर राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माणाधीन है। फ्रीगंज चौराहे से लेकर पुराना आष्टा नाके तक के निर्माण व मार्ग के संकरे होने के कारण मार्ग निर्माण अवरुद्ध है। इसको लेकर बुधवार को सड़क के दोनो साइडों का मार्ग के बीच से 30 फीट की नपती करने के बाद राजस्व व नपा अमले ने मकान मालिकों को राजस्व नक्शे के अनुसार सूचना-पत्र जारी किए। सूचना-पत्र में करीब 22 मकान मालिकों को तीन दिन के अंदर भवनों के मूल क दस्तावेज सहित नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का कहा गया।