'भगवान के वास्ते हमें वैक्सीन और दवाई दें, हम भीख मांगने,चोरी करने वाले हैं',मुंबई के डॉक्टर की अपील

Views 6.3K

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने मेडिकल विभाग की हालत खराब कर दी है। महाराष्ट्र में मुंबई जहां, कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, वहां के अस्पतालों में इसका असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। मुंबई के लीलावती अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लीलावती अस्पताल के लॉबी में मरीजों के लिए बेड्स लगाए गए हैं। अस्पताल ने अपना लिफ्ट वाला लॉबी एरिया कोविड वार्ड में बदल दिया है। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने ऐसा अस्पताल के बाहर इतंजार कर रहे मरीजों से सलाह लेने के बाद की है। इस बीच एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मुंबई के लीलावती अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर जलील पारकर ने कहा कि उनके अस्पताल में वैक्सीन की कमी के साथ-साथ रेमडीसीवर जैसी जीवनरक्षक दवाएं भी कम है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि भगवान के वास्ते उनके हॉस्पिटल को कोई वैक्सीन और दवाई दें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS