शाजापुर। रविवार को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी शाजापुर आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की है कि वह मास्क के का उपयोग करें शारीरिक दूरी को लेकर भी विशेष सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने इसी के साथ जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाएं हमें दोनों तरह से लड़ाई लड़नी है। एक तरफ तो कोरोना से लड़ाई लड़नी है दूसरी ओर वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर करवा कर कोरोना से सुरक्षित होना है।