RR vs PK, IPL 2021 : Jos Buttler wants to break Chris Gayle's 17 sixes record| Oneindia Sports

Views 98




As Rajasthan Royals are ready to play their first match of IPL 2021 on Monday against the Punjab Kings, their swashbuckling keeper-batsman, Jos Buttler, says that he is eyeing the record of most sixes in an IPL innings this season. Currently, that record has been held by the ‘Universe Boss’ Chris Gayle, who smashed 17 maximums against the now-defunct Pune Warriors in 2013, playing for his former team, Royal Challengers Bangalore at the M Chinnaswamy Stadium; the left-hander made 175* in that innings, which is still a record in the IPL.

टी20 क्रिकेट अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा दबदबा कायम किया है. तो वो क्रिस गेल है. सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा शतक. जाने कई रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने कई अहम पारियां और धुआंधार पारियां खेली है. और लगभग दुनिया की हर फ्रेंचाइजी लीग में इस खिलाड़ी ने शतक लगाया है. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के बॉस हैं. उनसे बड़ा इस फोर्मेट में कोई नहीं. क्रिस गेल ने कहीं न कहीं टी20 क्रिकेट को प्रसिद्धि दिलाई है. और इसमें उनका बड़ा योगदान रहा है. 40 साल से ज्यादा की उम्र है. पर आज भी वही जोश और जलवा इस फोर्मेट में उनका रहता है. आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. वहीँ, राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर हैं. जोस बटलर भी इस समय सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने भी कई विस्फोटक पारियां खेली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच है.

#JosButtler #ChrisGayle #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS