गांव के विकास की लगी लंका, प्रधान के करतूतों से पर्दा

Patrika 2021-04-11

Views 16

गांव के विकास की लगी लंका, प्रधान के करतूतों से पर्दा
#Gaav ke vikash ki #Lagi lanka #Pradhan ki kartoot aai samne
पंचायत चुनाव को लेकर अब गांव में प्रधान जी के कामों की समीक्षा शुरू हो गई है। जिसको लेकर गांव की जनता अब प्रधान जी के करतूतों से पर्दा हटाकर उन्हें बेनकाब कर रही है। हमारी टीम जब विक्रमजोत ब्लॉक मलहनी गांव में पहुंची तो यहां पर प्रधान के द्वारा 5 साल में कराए गए कार्यों जो हकीकत बयां कि वास्तव में वह चौंकाने वाली है क्योंकि पिछले 5 साल प्रधान कमलेश गुप्ता और उनके पति संजय अपने गांव के विकास के नाम पर ऐसी लंका लगाई थी गांव की ऐसी की तैसी हो गई मगर प्रधान जी की लॉटरी लग गई। मल्हनी गांव में विकास कार्यो के लिए सरकार ने पूरे 5 साल में 2 करोड़ 65 लाख का कायाकल्प हो सके मगर लालची प्रधान और उसके पति ने मिलकर इस पूरे बजट का आधा हिस्सा भी गांव के विकास पर खर्च नहीं किया और सरकारी धन का जमकर बंदरबांट कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS