The corona virus is causing such havoc that new records are coming out every day. Meanwhile, the government is making every effort to speed up the Kovid vaccination campaign. At the same time, elderly people are getting Corona vaccine regardless of increasing age and diseases. Now the 106-year-old grandmother of Bilkho village in Bhopal has got the vaccine installed.
कोरोना वायरस का कहर ऐसा बढ़ रहा है कि वो हर रोज अब नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं बढ़ती उम्र और बीमारियों की परवाह न करते हुए बुजुर्गं कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब भोपाल के बिलखो गांव की रहने वाली 106 साल की दादी ने वैक्सीन लगवाई है।
#CoronavirusVaccine #KamlaBai #Coronavirus