देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 10,732 नए मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मीडिया के माध्यम से दिल्ली के लोगों से अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें क्योंकि राजधानी में कोरोनावायरस का खतरा काफी बढ़ गया है.#Coronavirus #CoronaCases #Delhi