Somvati Amavasya 2021: सोमवती अमावस्या पर पुण्य प्राप्ति के लिए करें ये काम ,सारे कष्ट होंगे दूर

Boldsky 2021-04-11

Views 89

Somavati Amavasya has special significance in Sanatan Dharma. According to Hindu Panchag, Amavasya falls every month but the Amavasya that falls on Monday is called Somavati Amavasya. This year, Somavati Amavasya will be celebrated on 12 April, Monday. According to the Puranas, bathing, charity and charity are of great importance on Somavati Amavasya. It is very fruitful to bathe in the Ganges or any other holy river or water body on this day. But due to Corona epidemic this year, if it is not possible to snack in the rivers, then before the sunrise at home, you can make a bath by putting Ganga water in the bath water. It is believed that on Somavati Amavasya day, if a person does some religious work, then the sufferings of his life are removed. Let us know what to do and what not to do on this day for happiness and peace in life.

सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने अमावस्या आती है लेकिन जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस साल सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल, सोमवार को मनाई जाएगी। पुराणों के अनुसार,सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है। इस दिन गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी अथवा जलकुंड में स्नान करना बहुत फलदाई है। परन्तु इस साल कोरोना महामारी के चलते नदियों में स्न्नान करना संभव न हो तो घर पर सूर्योदय से पूर्व नहाने के जल में गंगा जल डालकर स्न्नान कर सकते हैं। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति कुछ धर्म-कर्म करता है तो उसके जीवन के कष्ट दूर होते है। आइए जानते हैं कि जीवन में सुख-शांति के लिए इस दिन क्या करें और क्या नहीं करें।

#SomvatiAmavasya2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS