MS Dhoni has chopped on to the stumps and Avesh Khan has dismissed the CSK skipper out for 0,Avesh Khan gets his 2nd wicket as MS Dhoni plays the ball back on to his stumps for 0 (2 balls). Good length ball around off, Dhoni looks to slog it away but gets an inside edge onto the stumps. Not what Chennai wanted at this stage but Delhi won't mind.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले ही मैच में अपने फैंस को निराश कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वो इस मैच में एक भी रन नहीं बना पाए और सिल्वर डक का शिकार हुए। माही ने महज दो गेंदों का सामना किया और अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए ही क्लीन बोल्ड हो गए। माही को दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान ने बोल्ड आउट किया।
#CSKvsDC #MSDhoni #AveshKhan