शाहजहांपुर। घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बड़े गांव की है । जहाँ कल रात से गायब 25 वर्षीय पिंकू का शव तालाब किनारे मिला है। पिंकू के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिवार वालों का आरोप है कि किसी ने पिंकू की गला दवाकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही डूबने वाले व्यक्ति का नाम पिंकू पुत्र सुरेश जाटव है।