We all know the most common symptoms of deadly Coronavirus are cold, cough, fever, loss of taste, and smell. Most of us are aware of when to isolate or when to get tested by now. Although the second wave of Coronavirus is spreading like wildfires, after a period of lull, the second strain has started to disrupt many lives.
देश में कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 18 राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अब कोरोना के लक्षण तेजी से बदल रहे है, जो लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए जरुरी है कि समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर आसानी से इसका इलाज कर सके.
#Coronavirus #NewSymptomsOfCorona #OneindiaHindi