Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has once again proposed to the farmers for talks between the Center and agitated farmers' organizations regarding agricultural laws. Tomar said that there is no dissatisfaction in the mind of the farmers, the government is ready for talks with the farmers organization which is against these bills. I will urge the farmers' organizations to postpone their agitation if they come for talks, the government is ready to talk to them
कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और आंदोलनरत किसान संगठनों के बीच लंबे समय से वार्ता न होने के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसानों के समक्ष वार्ता का प्रस्ताव रखा है. तोमर ने कहा कि किसानों के मन में असंतोष नहीं है, जो किसान संगठन इन बिलों के विरोध में है, उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार है. मैं किसान संगठनों से आग्रह करूंगा कि वे अपना आंदोलन स्थगित करे अगर वे बातचीत के लिए आएंगे तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है
#FarmersProtest #NarendraTomar