It is known by its name that the Amavasya which falls on Monday on Monday is called Somavati Amavasya. This unique date comes only once a year. Monday is considered to be the day of Lord Shiva, on this day Amavasya has special significance. Married woman observes this fast with full devotion for the long life of her husband. This worship is very important for those who are Pitru Dosha and Kaal Sarp Yoga.
इसके नाम से ही पता चल रहा है किसाल में जो अमावस्या सोमवार के दिन आती है, वो सोमवती अमावस्या कहलाती है. यह अनोखी तिथि साल में एक ही बार आती है. सोमवार का दिन भगवान् शिव का माना जाता है, इस दिन की अमावस्या का विशेष महत्व होता है. विवाहित स्त्री अपने पति की लम्बी आयु के लिए इस व्रत को पूरी श्रद्धा से रखती है. पितृ दोष व काल सर्प योग वालों के लिए इस पूजा का महत्त्व बहुत होता है.
#Vratvidhi #Somavatiamavasya #Vratniyam