In West Bengal, a case has been reported of beating a beaten up in Bihar. The incident is about the time when Kishanganj Town Police Station President Ashwani Kumar went with his team to catch a wanted criminal in Banapara, Bengal. During this time, the villagers attacked him. The incident is around 2 pm Friday-Saturday.
पश्चिम बंगाल में बिहार के एक दारोगा की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त की है जब किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बंगाल के बनतापारा में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. घटना शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की ये घटना है.
#BiharNews #KishanganjPolice #BiharPolice