Match two of the Indian Premier League will see Chennai Super Kings take on Delhi Capitals at the Wankhede Stadium in Mumbai on Saturday. After a disappointing season last time around, the Chennai Super Kings begin their IPL 2021 campaign amidst renewed hope and heightened expectations. CSK have bought some explosive talent in Robin Uthappa and Moeen Ali, adding some much-needed variety to their roster. The emergence of Shardul Thakur on the international scene also bodes well for the Super Kings, who did struggle with the ball in the death overs last year. Although there's a lot being said about Suresh Raina and captain MS Dhoni, the fact remains that they are two of the best players to have ever played in the IPL.
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये आईपीएल सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमें पहली बार आईपीएल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरने वाली है. एक तरफ एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है. वहीँ, दूसरी तरफ रिषभ पन्त की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स. दोनों टीमों के बीच पहले ही मुकाबले में जोरदार भिडंत की उम्मीद है. चूँकि, गुरु और चेले के बीच में लड़ाई होगी. धोनी के सामने पहली बात बतौर कप्तान रिषभ पन्त खड़े होने वाले हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये पहला सीजन श्रेयस अय्यर के बिना होने वाला है. दरअसल, अय्यर को चोट लगी थी. और हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई है. उनके मैदान पर लौटने की उम्मीद फिलहाल कम है. तब तक रिषभ पन्त दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी संभालेंगे. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दिलचस्प होगा देखना कि कौन सी टीम बाजी मारती है?
#SureshRaina #MSDhoni #CSKvsDC