The IPL 2021 is going to start from April 9, the defending champions in the first match and the Mumbai Indians, who have won the title twice and five times in a row, will face Royal Challengers Bangalore, awaiting a second trophy so far. A lot of records will be made in the first match. Pollard's name has 198 sixes registered by Mumbai Indians, which is second after Rohit's 213 sixes. Pollard will become the sixth and second Mumbai player to hit 200 sixes in IPL history as soon as he hits two sixes.
आईपीएल 2021 का शानदार आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है, पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन और लगातार दो बार और अबतक पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का सामना अब तक एक अदद ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा, और पहले मुकाबले में बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनेंगे। पोलार्ड के नाम पर मुंबई इंडियंस की ओर से 198 छक्के दर्ज हैं जो रोहित के 213 छक्कों के बाद दूसरे नंबर पर हैं। पोलार्ड दो छक्के लगाते ही आईपीएल इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले छठे और मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
#IPL2021 #MIvsRCB #ViratKohli