बलात्कारी MLA की बीबी को दिया बीजेपी ने टिकट
बीजेपी के इस कदम से सपा नेताओं ने खोला मोर्चा
बीजेपी की कथनी और करनी की उड़ाई धज्जियां
बीजेपी पर लगाया अपराधी प्रेमी होने का आरोप
देखिए कौन है बलात्कारी विधायक की पत्नी ?
किसके इशारे पर मिला है दागी की पत्नी को टिकट ?
संस्कृति, सम्मान, नारी अस्मिता, नारी को देवी तुल्य मानने का दावा करने वाली बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक ऐसा कारनामा कर दिया है…जिससे बीजेपी के खुद के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है…साथ ही बीजेपी आलाकमान की इस करतूत को शर्मनाक बताते हुए विपक्षी दलों ने भी हल्ला बोल कर दिया है…खासकर स्थानी सपा नेताओं ने बीजेपी की कथनी और करनी की धज्जियां उड़ा कर रख दी है…और कई ऐसे तीखे सवाल दागे हैं जिससे बीजेपी आलाकमान को जवाब देते नहीं बन रहा है…दरअसल आपको कुलदीप सेंगर नाम का वो दरिंदा तो याद ही होगा…जो बांगरमऊ सीट से बीजेपी का विधायक चुना गया था…वही कुलदीप सेंगर जिसने एक लड़की अस्मत को तो तार-तार किया ही था…साथ ही पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया था…उसी कुलदीप सेंगर की पत्नी को अब बीजेपी ने ससम्मान पंचायत चुनाव में टिकट देकर अपना उम्मीदवार तो बनाया ही है साथ ही अपने ही चेहरे पर अपनी कथनी और करनी का जनाजा निकाल कालिख पोत ली है…ये स्थानीय लोगों, विपक्षी दलों और सियासी जानकारों का कहना है…उन्नाव की बांगरमऊ सीट से २०१७ में विधायक बने कुलदीप सेंगर की करतूतों को तो बीजेपी पहले मान ही नहीं रही थी…लेकिन जब चौतरफा फजीहत हुई तो उसे पार्टी से निष्कासित किया गया था…लेकिन इसके बाद भी उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बलात्कारी को यशस्वी विधायक कहकर संबोधित करते थे और जेल में उससे मिलने जाते थे…
बाइट-
अब कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने टिकट देकर अपने उस दावे का दम निकाल दिया है…जिसमें योगी आदित्यनाथ और खुद प्रधानमंत्री के साथ-साथ बीजेपी के तमाम नेता दावा करते थे कि अपराधियों और उनके परिवार से बीजेपी का कोई वास्ता नहीं है…संगीता सेंगर को जबसे उम्मीदवार घोषित किया है तब से स्थानीय बीजेपी नेता खुद आलाकमान से खफा दिख रहे हैं और उन्हे समझ नहीं आ रहा कि कौन से मुंह से वो एक अपराधी की पत्नी के लिए आवाम से टिकट मांगने जाएंगे…मामले पर सपा के स्थानीय नेता काफी सक्रिय दि रहे हैं और वो भी अब बीजेपी को जमकर घेर रहे हैं…साथ ही जवाब मांग रहे हैं कि जो नारी अस्मिता की बात करते थे…वो एक आजीवन कारावास की सजा पाए यौन शोषण के आरोपी की पत्नी को उम्मीदवार बना रहे हैं…साथ ही सवाल किया जा रहा है कि परिवारवाद की मुखालफत करने वाले ही अब अपराधियों के परिवार वालों को टिकट देकर क्या साबित कर रहे हैं…अपराधियों को परलोक भेजने का दावा करने वाले सीएम योगी से सवाल किया जा रहा है कि एक अपराधी की पत्नी को टिकट देकर क्या अपराध को खत्म किया जा रहा है…क्या किसी आपराधिक व्यक्ति के परिवार की महिला को टिकट देकर राजनीति का अपराधीकरण बीजेपी नहीं कर रही…ये तमाम सवाल स्थानीय लोग…स्थानीय बीजेपी नेता…सपा, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के स्थानीय नेता उठा रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट