धर्मेंद्र यादव ने तोड़े बहन और बहनोई से सारे रिश्ते II BJP से जुड़ने के बाद जारी किया पत्र वायरल !

Media Halchal News 2021-04-09

Views 0


सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा फैसला !
वायरल होते पत्र ने खोल दी रिश्तों की सारी हकीकत
बीजेपी से चुनाव लड़ने वाली बहन से रिश्ता खत्म !
पूर्व सांसद का पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
धर्मेंद्र यादव की बहन हैं बीजेपी उम्मीदवार संध्या यादव
मैनपुरी से बीजेपी ने संध्या यादव को बनाया है उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों ने सपा परिवार में भूचाल मचा रखा है…सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की बीजेपी की साजिश से जहां परिवार में तो खलबली का माहौल है ही वहीं अब एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है जिसने धर्मेंद्र यादव और उनकी अपनी बहन से रिश्तों की क्या हकीकत है वो खुलकर सामने आ गई है…धर्मेंद्र यादव का एक पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वायरल पत्र भाई बहन के रिश्तों के बीच विलेन बनी बीजेपी की सच्चाई उजागर हो रही है…हालांकि ये पत्र 2019 का बताया जा रहा है लेकिन जब से बीजेपी ने धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तब से ये पत्र सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल रहा है…जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें धर्मेंद्र यादव ने अपने बहनोई अनुजेश प्रताप यादव के साथ सभी रिश्तों को खत्म करने की बात कही है और बीजेपी के किसी भी नेता से संबंध न होने का जिक्र किया है…वायरल होते इस पत्र में धर्मेंद्र यादव ने लिखा है कि

दरअसल धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन संध्या यादव को भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर सुर्खियों में ला दिया है…संध्या यादव 2016 में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष थीं, लेकिन सैफई में फूट पड़ी तो रिश्तो में भी खटास आनी शुरू हो गई…नतीजन सपा के एक विधायक के इशारे पर संध्या यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संयंत्र शुरू हो गया…संध्या यादव ने अपनी सीट को बचाने के लिए बीजेपी का साथ लिया तब जाकर अपनी सीट को सुरक्षित रख सके. तब से संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ती चली गईं और संध्या के पति ने भाजपा का दामन थाम लिया…आनन-फानन में तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक पत्र जारी कर अपने बहनोई से रिश्ते तोड़ दिए…सैफई परिवार की बेटी अब भाजपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़े हुए हैं…मैनपुरी से महज 30 किलोमीटर दूर सैफई को यह बात रास नहीं आ रही…यही वजह है कि अब धर्मेंद्र यादव का 2019 का संबंध विच्छेदन का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…हालांकि समाजवादी पार्टी इस बात से साफ इंकार कर रही है कि संध्या यादव का कोई भी दांव सपा के लिए मुसीबत बनेगा…सपा विधायक राजू यादव का कहना है कि संध्या यादव की भाजपा से टिकट की चुनाव लड़ने पर समाजवादी पार्टी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है…ये वही राजू यादव है जिनके इशारे पर संध्या यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था…और टेंडर के कमीशन को लेकर सदर विधायक और जिला पंचायत सदस्य के बीच तलवारें खिंची थी…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS