उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड ( Devasthanam board ) पर CM तीरथ सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CM ने की देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में शामिल 51 मंदिर मुक्त (51 temple) किए जाएंगे. देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए थे उत्तराखंड के 51 नए मंदिर. अब इन सभी मंदिरों को बोर्ड से मुक्त करने का ऐलान किया गया है. विश्व हिंदू परिषद की मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद CM तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया.