अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। परिवार के एक बेटे पर आधी रात को मौत का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने की ठान ली। युवक ने पहले घर की सारी लाइटें बंद की और फिर रात के अंधेरे में पूरे परिवार पर हथोड़ों से ताबड़तोड़ हमला किया, जिसमें उसकी मां और छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।