A look at the head to head between these two sides will clearly show which team starts favourites. Mumbai Indians, just like their record against most other teams, have a vice-like grip on this rivalry. They have won 17 times in 27 meeting, while Virat Kohli and his team have won on 9 occasions. This is the first time an IPL season is starting with 6 months of the previous tournament and this allows for a sense of continuance. Although the 2020 tournament was played in UAE, the pitches weren't too much different from those in India. The only major difference, if any, would be the impact of spinners on the matches.
मुंबई इंडियंस स्लो स्टार्टर है. मतलब कि धीरे धीरे टूर्नामेंट में जीत की शुरुआत करता है. पहले हारता है. फिर धीरे-धीरे जीतने के मूड में आते हैं मुंबई के पलटन. इसलिए आंकडें भी पहले मैच के बेहद ही खराब है. मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से होने वाला है. पहले ही मैच में दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली है. और अगर आप रिकॉर्ड देखेंगे तो पता चलेगा कि आखिर क्यों आरसीबी के फैन्स को खुश होना चाहिए. दरअसल, दरअसल, मुंबई इंडियंस ने साल 2013 से अब तक IPL का ओपनिंग मैच नहीं जीता है. 2013 के IPL सीजन में भी उन्हें RCB के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था. तब रिकी पॉन्टिंग उस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. और जसप्रीत बुमराह का डेब्यू हुआ था.
#IPL2021 #MumbaiIndians #MIvsRCB