Even as the Centre flayed Maharashtra Wednesday over its claims of vaccine shortage, the state has raised alarm bells, with senior health officials saying they may be forced to halt vaccination for four to five days next week if the new stock does not come. Maharashtra estimates that its stock of 15.76 lakh doses of Covaxin and Covishield will be exhausted in three days.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ने के बीच सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उन सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति दे दी है. इस बीच महाराष्ट्र और कुछ अन्य गैर बीजेपी शासित राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. शिकायत करनेवाले राज्यों में विपक्षी पार्टी शासित राज्य महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ प्रमुख है.
#CovidVaccine #Maharashtra #Chhattisgarh #Jharkhand