दिनांक 05.04.2021 को डा0 मानवेन्द्र सिंह ने थाना कोतवाली सदर पर सूचना दी कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है और 50 लाख रूपए की मांग की है। सूचना पर थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरु की, जिसके क्रम में घटना में एक व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आयी। जिसकी पहचान गौरव भारती के रूप में हुई। गौरव से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में गौरव द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000/- रू0 का पुरस्कार प्रदान किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- गौरव भारती उर्फ लड्डू भइया पुत्र जय आनन्द उर्फ आनन्द कुमार नि0 रम्पा टाकीज पहली मण्डी तानसेनगंज थाना कोतवाली सदर जनपद सीतापुर; हालपता डालीबाग-1 थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ बरामदगी का विवरण- 01 अदद रेडमी मोबाइल फोन पुलिस टीम- 1.उ0नि0 मनीष पाठक (प्र0चौ0 जेलगेट थाना कोतवाली सदर) 2.हे0का0 हेमन्त सिंह 3.हे0का0 जुबैर शेख 4.का0 मनीष यादव।