The wave of Corona virus is now being seen from city to city. But some states have expressed concern about the vaccine and have said that there is a shortage of doses. Maharashtra's picture is serious. Mumbai is facing a shortage of corona vaccine. BMC has confirmed many vaccination centers have closed. Maharashtra Health Minister Rajesh Tope has questioned why the state has been discriminated against.
कोरोना वायरस की लहर अब शहर-शहर देखने को मिल रही है. लेकिन कुछ राज्यों ने वैक्सीन को लेकर चिंता व्यक्त की है और डोज़ की कमी होने की बात कह दी है. महाराष्ट्र की तस्वीर गंभीर है. मुंबई में कोरोना वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. BMC ने कन्फर्म किया है कई वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद हो गए है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सवाल किया है कि आखिर राज्य के साथ भेदभाव क्यों किया गया है.
#VaccinationCenter #MaharashtraCorona #oneindiahindi