Yoga Guru Baba Ramdev on Apr 07 urged people to include Yoga and meditation along with the vaccination, social distancing, use of masks and sanitizers to tackle the infection of COVID-19. “When the corona pandemic begun, the people changed their lifestyle and adopted Yoga and Ayurveda, used natural products instead of junk foods but again people have become careless.
देश में कोरोना की दूसरी बड़ी लहर कहर बनकर टूट रही है. बुधवार को कोरोना के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. पिछले एक दिन में सवा लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में देश में पहली बार 1,26,789 केस सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कोरोना से बचने के लिए कुछ उपाय बताए। उन्होंने कहा सबसे जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा अपने अंदर की इम्युनिटी को बढ़ाएं.
#Uttarakhand #Haridwar #YogaGuruBabaRamdev #Yoga #Meditation #Ayurveda #COVID19 #CoronaPandemic